अहमदाबाद: भारतीय टीम ने शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महान स्टीव वॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्पिनर्स ने प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने मौजूदा टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 365 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 160 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करके इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर समेट दी। अक्षर और अश्विन ने पांच-पांच विकेट झटके। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर 23वीं टेस्ट जीत दर्ज की। वहीं स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने घर में 22 टेस्ट जीत दर्ज की थी।
बतौर कप्तान घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत
- ग्रीम स्मिथ – 30
- रिकी पोंटिंग – 29
- विराट कोहली – 23*
- स्टीव वॉ – 22
घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज करने के मामले में स्टीव वॉ को पीछे छोड़ने के अलावा विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। कोहली ने घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने घर में 10वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की।