IND vs ENG: टीम इंडिया की चेन्‍नई में शर्मनाक हार के बाद कप्‍तान विराट कोहली ने क्‍या कहा

0

चेन्‍नई: टीम इंडिया को मंगलवार को इंग्‍लैंड के हाथों चेन्‍नई में संपन्‍न पहले टेस्‍ट में 227 रन की शर्मनाक शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारतीय टीम 22 साल बाद चेन्‍नई में टेस्‍ट मैच हारी। टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर 2013 के बाद दूसरा टेस्‍ट मैच गंवाया। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों पर फोड़ा है। कोहली ने कहा, ‘इंग्‍लैंड ने हमसे बेहतर पेशेवर खेल दिखाया, जिसका परिणाम उनके पक्ष में गया। आप अपने गेंदबाजों से ऐसे मौकों पर उम्‍मीद करते हैं कि वह जिम्‍मेदारी उठाएं और एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करें।’

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह काफी धीमी विकेट थी, जिसमें पहले दो दिन गेंद कोई कमाल नहीं दिखा पा रही थी। आपको इंग्‍लैंड को श्रेय देना होगा क्‍योंकि उन्‍होंने मैच जीता। हमने मैच में जो किया, उसे समझने की जरूरत है। इंग्‍लैंड ने पेशेवर खेल दिखाया। आप चाहते हैं कि आपकी गेंदबाजी ईकाई जिम्‍मेदारी उठाए और एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करें। यह ठीक है कि योजनाओं को ठीक तरीके से नहीं किया गया, इसे समझा जा सकता है।’

चक्‍की है टेस्‍ट क्रिकेट

भारतीय कप्‍तान ने आगे कहा, ‘हम हमेशा टीम के रूप में सीखने की कोशिश करते हैं। टेस्‍ट क्रिकेट एक चक्‍की है। इंग्‍लैंड की टीम चक्‍की के लिए तैयार थी और वह उपकरणों के साथ तैयार थी। सबसे पहली बात तो इंग्लिश टीम ने शानदार बॉडी लैंग्‍वेज के साथ मैदान संभाला। उन्‍होंने फील्‍ड को बहुत अच्‍छे से भांप लिया। अंत में मानसिकता के मामले में वह हमसे मजबूत निकले। टीम की बात करें, तो हमारी ऐसी टीम है, जो हमेशा सुधार करना जानती है। हमारी टीम को वापसी करना आता है।बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 337 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त मिली। फिर इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर ऑलआउट हुई और भारत को 420 रन का लक्ष्‍य मिला। टीम इंडिया की दूसरी पारी मंगलवार को दूसरे सेशन में 58.1 ओवर में 192 रन पर समाप्‍त हुई। 

भारत की तरफ से रिषभ पंत (91) पहले टेस्‍ट में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। पंत ने मैच के दौरान माइक स्‍टंप पर अपनी बातों से फैंस का दिल जीता। उनके बारे के बारे में बात करते हुए कप्‍तान कोहली ने कहा, ‘जी हां, पंत उनमें से है, जिसे मैदान पर थोड़ा मस्‍ती करना पसंद है। यह उनका व्‍यक्तित्‍व है और यह टीम के लिए काफी मददगार है। पंत टीम में काफी ऊर्जा भरते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here