कानपुर टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया शुरुआती झटकों के बावजूद बेहतर स्थिति में पहुंचने में सफल रही। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के नाम रहा। तीनों ने ही अर्धशतक जमाए और स्टंप्स तक 4 विकेट पर 258 रन बनाए। शुभमन गिल ने 52 रन बनाये, तो रवीन्द्र जडेजा ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही श्रेयस अय्यर ने नाबाद 75 रन बनाए। जडेजा और श्रेयस अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 258 रनों तक पहुंचाया। इस पूरी पारी में सबसे प्रभावित किया श्रेयस अय्यर ने, जो अपने पहले टेस्ट शतक के करीब पहुंच चुके हैं।
श्रेयस ने दोहराया 7 साल पहले वाला प्रदर्शन
आपको बता दें कि सात साल पहले कानपुर में ही मुंबई का एक नया स्टार बल्लेबाज़ उभरा था, श्रेयस अय्यर। मुंबई के तत्कालीन कोच प्रवीण आमरे के मुताबिक दिसंबर 2014 में कानपुर में रणजी ट्रॉफी श्रेयस के लिए मेक-या-ब्रेक वाला मैच था। पहले दो मैचों में श्रेयस असफल रहे थे और कोच आमरे को उन्हें शामिल करने के लिए विरोध का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने श्रेयस पर पूरा भरोसा जताया। कानपुर में 19 साल के श्रेयस ने ना सिर्फ़ लाल गेंद के क्रिकेटर के रूप में ख़ुद को स्थापित किया, बल्कि आमरे की इज्जत भी रख ली।