IND vs NZ: दूसरों को डांटने वाले रोहित शर्मा ने खुद ओवर थ्रो से दिए रन, फिर सिर पकड़कर मांगने लगे माफी

0

बेंगलुरु: भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर फील्डिंग के दौरान गलती करने वाले अपने खिलाड़ियों पर गुस्सा करते या उन्हें डांटते हुए नजर आते हैं। लेकिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हिटमैन से खुद ही बड़ी गलती हो गई। उन्होंने इतना बड़ा ब्लंडर कर दिया कि उसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

रोहित शर्मा ने ओवर थ्रो से दिए रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में रोहित शर्मा से बहुत बड़ा ब्लंडर हो गया। मोहम्मद सिराज के ओवर में टिम साउदी स्ट्राइक पर थे। साउदी ने 30 यार्ड सर्कल में शॉट खेला। गेंद कप्तान रोहित शर्मा के पास गई। रोहित ने गेंद को कलेक्ट किया और उन्होंने विकेटकीपिंग एंड पर थ्रो किया।


हालांकि रोहित शर्मा का थ्रो वो इतना ज्यादा खराब था कि कोई भी उस गेंद को नहीं पकड़ पाया और बॉल सीधा बाउंड्री के पास गई। ऐसे में जहां 1 भी रन नहीं आना चाहिए था वहां पूरे 4 रन आए। अपने इस खराब थ्रो के बाद रोहित शर्मा ने अपना सिर पकड़ लिया। इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी। उनके इस पूरे मोमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here