IND vs NZ: बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड की बारी, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और कब-कहां होंगे तीन टेस्ट मैच?

0

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत बांग्लादेश पर जबरदस्त सीरीज जीत के साथ की। एशियन जायंट्स ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली और 2-0 से हरा दिया। बांग्लादेश पर टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। यह रोमांचक सीरीज 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेली जाएगी।

IND vs NZ: कब-कब होने हैं टेस्ट मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेंगलुरु के एम. चिन्नावामी स्टेडियम से होगी। सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ट्रेवल रिजर्व:
 हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रिसिध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
 टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र , मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here