India 1st Innings Highlights: आकाश दीप-जसप्रीत बुमराह ने हारते मैच में बैटिंग से फूंक दी जान, फॉलोऑन बचाया, गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर

0

ब्रिस्बेन: सूरमाओं से सजी भारतीय टीम ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर शर्मसार होने से बाल-बाल बची। पहले केएल राहुल और फिर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक लगाकर भारत की लाज बचाने की कोशिश की, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह (27 गेंदों में एक छक्का के दम पर नाबाद 10 रन) और आकाश दीप (31 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 27) की आखिरी जोड़ी ने कमाल की बैटिंग की और भारत को किसी तरह फॉलोऑन झेलने के शर्मसार से बचा लिया। जब आकाश दीप ने कमिंस को चौका मारते हुए कट ऑफ स्कोर को पार किया तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन देखते बन रहा था। हेड कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा खूशी से झूम रहे थे, जबकि इसके बाद ही आकाश ने कमिंस को एक छक्का भी मारा। उनके बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने चौथे दिन 74.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर 252 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया था। बता दें कि आखिरी बार 2011 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में फॉलोऑन नहीं बचा पाई थी।

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की संघर्षपूर्ण पारी
भारत के लिए दो सबसे बड़ी साझेदारी हुई। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े, जबकि 7वें विकेट के लिए जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने 53 रन जोड़े। इससे पहले अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे।

केएल राहुल के आगे नहीं चली कंगारुओं की चाल, रोहित फिर फेल
ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया। कमिंस ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला। ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आए हैं कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है । वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने ऑफ स्टंप पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here