,Indore Accident News। गांधीनगर थाना क्षेत्र में कार और ट्रक में टक्कर हो गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे तीन युवक घायल हुए है। एक अन्य हादसे में पांच महिला और पुरुष डॉक्टर घायल हुए हैं। बताया जाता है कि डॉक्टर शराब के नशे में थे। इनकी कार भी ट्रक से टकरा गई।
पहला हादसा बुधवार देर रात गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित गोम्मटगिरी का है। एसआइ योगेश कुमार के मुताबिक एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाला यश बाथरी चार दोस्तों के साथ कार (होंडा सिटी) से आ रहा था।। गोम्मटगिरी के समीप कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि यश की मौके पर मौत हो गई। जबकि कालानी नगर निवासी विशाल और आकाश घायल हुए हैं। दोस्तों ने बताया कि वह घूमने निकले थे। यश का साथ चलने का मन नहीं था, लेकिन दोस्तों की जिद के कारण वह आ गया और हादसे का शिकार हो गया।
डॉक्टरों की कार ट्रक में घुसी, घायल
उधर एक हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र लवकुश चौराहा पर हुआ है। तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। कार में बैठे डॉ.आदित्य, डॉ.सर्वेश मिश्रा, डॉली चौधरी, डॉ.अनिता डॉक्टर, डॉ.आकृति घायल हो गई। सूचना मिलने पर बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अरविंदो अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर नशे में थे। देर रात उनके साथी हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और मेडिकल से इन्कार कर दिया। सभी घायलों की हालत अभी स्थिति बनी हुई है।