Indore News: आरोपी ‘नेता जी’ की कोठी टूटते ही ठंडे हुए भाव, गोली चलवाने वाले भूमाफिया सुरेश पटेल गिरफ्तार

0

अरविंदों हॉस्पिटल के पास जमीन से कब्जा हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर 28 राउंड फायरिंग की गई थी। इस मामले में प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में फायरिंग कराने वाले आरोपी सुरेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने सुरेश पटेल की अवैध कोठी को सुबह ही ध्वस्त कर दिया था।

बता दें कि पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर अरविंदो अस्पताल की जमीन से कब्जा हटाने को तहसीलदार और पटवारी पहुंचे थे। जिस पर भूमाफिया सुरेश पटेल के गार्डों ने करीब 28 राउंड फायर किए थे। गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी वहां से जान बचाकर भागे थे।

पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

फायरिंग की घटना होने के बात पीड़ितों ने इसकी शिकायत दी थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले गार्डों को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। वहीं, अब गोली चलवाने वाले भू माफिया सुरेश पटेल और उसके ड्राइवर मनोज को बाणगंगा पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार किया है। इसके बाद कोर्ट में पेश किया है। सुरेश को अरेस्ट करने के साथ ही उसके पास से लाइसेंसी बंदूक भी जब्त की है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला इंदौर के अरबिंदो अस्पताल की जमीन से जुड़ा हुआ है। यहां 14 अगस्त को तहसीलदार और पटवारी वहां पर कब्जा हटाने गए थे। जिस पर वहां मौजूद गार्ड ने फायरिंग कर दी थी। कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर चला तो सिक्योरिटी गार्ड ने 12 बोर गन से गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक गार्ड प्रदीप मिश्रा को पुलिस ने सबसे पहले पकड़ा था। जिसके बाद गोलियां चलाने वाले दो गार्ड जय कुमार और जयदीप मिश्रा को अगली सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उनकी बंदूके भी पुलिस ने जप्त कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here