Indore News: इंदौर के युगपुरुष आश्रम में 10 बच्चों की हुई थी मौत, मैनेजमेंट ने छिपाए कई राज, अब गिरेगी गाज

0

इंदौर शहर के युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र से आई खबर से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। एक सप्ताह से भी कम समय में पांच या छह नहीं बल्कि 3 से 12 साल की उम्र के 10 बच्चों की मौत हो गई है। युगपुरुष आश्रम प्रशासन को मौतों की सूचना देने में विफल रहा है। वहीं प्रशासन ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बता दें, कि जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में अनाथ और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को आश्रय देने वाले आश्रम में संक्रमण फैल गया था। 89 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिनमें से कुछ को आईसीयू में भर्ती होना पड़ा। दस बच्चों की मौत हो गई। मौजूद दस्तावेजों के अनुसार जिन पांच बच्चों की रिपोर्ट नहीं की गई, उनके शव या तो परिजनों को सौंप दिए गए हैं, या फिर बिना पोस्टमार्टम के ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शुरुआत में 30 जून से 2 जुलाई के बीच पांच बच्चों की मौत की सूचना मिली थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 29 जून को एक और बच्चे की मौत हो गई थी। आश्रम ने प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आश्रम के अध्यक्ष, निदेशक और सचिव को हटाने के निर्देश जारी किए हैं।

बच्चों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को दिए

सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आश्रम में चार और मौतें दर्ज नहीं की गईं हैं। जिससे कुल मौतों की संख्या 10 हो गई है। एडीएम गौरव बेनल की अगुवाई वाली उच्च स्तरीय जांच समिति द्वारा सोमवार को सौंपी गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कुछ बच्चों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए, जो बहुत गंभीर बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here