Indore News: इंदौर में गरबा संचालक पर लव जिहाद फैलान का आरोप, आयोजक फिरोज खान बोला- 36 साल से नहीं हुई कोई दिक्कत

0

मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई इंदौर में नवरात्रि में गली से लेकर बड़े-बड़े मैदानों में झूम के गरबा खेला जाता है। हालांकि इस बार खंडवा रोड़ स्थित गणेश नगर में होने वाली मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद 36 सालों से आयोजन करा रहे आयोजक ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आयोजक पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। इसके बाद क्षेत्र में लगे बैनर और पोस्टर को हटवा दिया गया। वहीं, आयोजक फिरोज खान का कहना है कि 36 साल से यहां आयोजन हो रहा है। कभी ऐसी दिक्कत नहीं आई। कुछ क्षेत्रीय नेताओं के कारण मुझे इस आयोजन से दूर किया जा रहा है।

हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध

हिन्दू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने बताया कि खंडवा रोड़ स्थित गणेश नगर में आयोजक फिरोज खान हर साल गरबा का आयोजन करवाता था। क्षेत्र में इसी आयोजन को लेकर होर्डिंग पोस्टर भी लगाए गए थे। जानकारी मिलने पर हमने प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की। कुछ देर बाद ही प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्यक्रम को निरस्त कर दिया। यहां पहुंचकर पुलिस ने टेंट और अन्य सामान हटवाया।

हार्डिया ने बताया कि अगर हिन्दू धर्म को लेकर आस्था है तो हिन्दू बन जाएं उसके बाद पूजा अर्चना करें। उनका कहना था कि आप प्रसाद और मूर्ति पूजा का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि गरबा पंडाल में एक भी गैरहिन्दू व्यक्ति वहां मौजूद न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here