इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से लग्जरी दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बाग टांडा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 बाइक जब्त की है। जब्त किये गए वाहनों को गिरोह के सदस्यों ने धार व गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में औने-पौने दामों पर बेच दिए थे।
दरअसल, भंवरकुआं पुलिस ने लग्जरी दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बाग टांडा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य डिमांड के आधार पर लग्जरी बाइकों की चोरी करते और बेहद कम दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 बाइक जब्त की है, जिसकी कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक गिरोह के सदस्य इंदौर के अलग-अलग इलाकों से वाहन चुराते और बेहद कम दामों में बेच देते थे। अब तक बदमाशों ने 50 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस गिरफ्त में आए चारों बदमाश विजय सिंह, सुरेश मंडलोई, संजय मीणा और दिनेश जमरा के आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं।
ऑन डिमांड लग्जरी बाइक की चोरी
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने आगे बताया की गिरोह के सरगना से लग्जरी बाइक की डिमांड आने पर गिरोह के सदस्य वाहनों की चोरी करते थे। पुलिस को अनुमान है कि गिरोह के सदस्यों से और भी बाइकें बरामद हो सकती हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस गाड़ी खरीदने और बेचने वाले को भी आरोपी बनाएगी। पुलिस पूछ-ताछ में आरोपी ने बताया कि धार से इंदौर आते समय एक गाड़ी पर तीन लोग बैठकर आते और जाते समय तीनों अलग अलग गाड़ियों से जाते। आपको बता दें कुछ दिन पहले तेजाजी नगर पुलिस ने बाग टांडा गिरोह से 10 से अधिक गाड़ियां जब्त की थी।