Indore News: बड़े बिजनेसमैन की बेटी का अपहरण, इंदौर से भोपाल तक की पुलिस रेस, चार घंटे बाद सबने पीट लिया माथा

0

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रविवार की रात इंदौर पुलिस में एक बड़े बिजनेसमैन ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत की है। मामला हाइप्रोफाइल होने की वजह से इंदौर पुलिस में हड़कंप मच गया है। भोपाल में बैठे पुलिस के आला अफसरों को भी इसकी जानकारी दी गई है तो यहां भी हड़कंप मच गया है। यहां तक की मंत्रालय में भी इसे लेकर खलबली मच गई है क्योंकि इंदौर के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी से जुड़ा यह मामला था। चार घंटे की भागमभाग के बाद जो खुलासा हुआ, उसके बाद पुलिस ने माथा पीट लिया। साथ ही राहत की सांस ली।

ये है पूरा मामला

दरअसल, ये पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। इस थाना क्षेत्र में एक बड़े कारोबारी का घर है। उनकी 11वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय बेटी जंजीरावाला चौराहे स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। कोचिंग सेंटर से छुट्टी के बाद लड़की ने अपनी मां को फोन किया कि वह आधे घंटे में घर लौट रही है। घर लौटने के लिए लड़की ई रिक्शा पर सवार थी। एक घंटे तक लड़की घर नहीं लौटी तो घर के लोग परेशान हो गए। साथ ही इस दौरान लड़की का फोन लगना बंद हो गया। इसके बाद परिजनों ने कुछ करीबी रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से बात की। किसी ने लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

एमआईजी थाने में की शिकायत

परेशान परिजनों ने एमआईजी थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की। साथ ही अपहरण की आशंका जताई है। एमआईजी थाने में शिकायत के बाद पुलिस की टीम रेस हो गई है। भोपाल से इंदौर तक खलबली मच गई है। पुलिस की कई टीमें लड़की की तलाश में जुट गई है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से मंत्रालय में भी अहम लोगों को जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here