Indore News। अरिहंत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 117 जरुरतमंद बुजुर्गों का घुटनों व कूल्हों का मुफ्त प्रत्यारोपण किया जाएगा। इसके लिए 21 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा। शिविर में समग्र समाज का कोई भी 50 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति भाग ले सकता है। शिविर की प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया।प्रत्यारोपण शिविर के बैनर का विमोचन करते सांसद शंकर लालवानी ने कहा की कोई व्यक्ति जो शारीरिक रूप से अयोग्य है, घुटनों में अत्यधिक पीड़ा है या कूल्हे खराब होने से चल फिर पाना दूभर है। वह अपने परिवार की देखभाल नहीं कर सकता है। मानसिक तनाव और अपनी भावनाओं को संभालने में अक्षम है तो वह परिवार के साथ अच्छे रिश्तों का निर्माण और उनको बढ़ावा नहीं दे सकता है। ऐसे परिवारों के लिए कार्य करना सराहनीय कदम है।ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी शिखरचंद नागौरी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से ऐसे लोगों के जीवन में दोबारा खुशियां लाने की मंशा थी जो असहनीय पीड़ा झेल रहे हैं। मार्गदर्शक वीरेन्द्र कुमार जैन और रेखा जैन ने बताया की यह शिविर दोपहर दो से पांच बजे तक गुमास्ता नगर में होगा। आभार ट्रस्टी महेंद्र बांगानी ने माना।
आर्थोप्लास्टी जोड़ों को सक्रिए करने में मददगारट्रस्टी डॉ. प्रकाश बांगानी ने बताया कि घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी जिसे नी आर्थोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है। इसके जरिये दर्द से राहत पाने और गंभीर रूप से रोगग्रस्त घुटनों के जोड़ों को वापस सक्रिय करने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया में जांघ की हड्डी और घुटने की हड्डी से क्षतिग्रस्त हड्डी को काटकर उसके स्थान पर मिश्र धातुओं, उच्च श्रेणी के प्लास्टिक और पॉलिमर से बना विश्व स्तरीय कृत्रिम अंग लगाया जाता है।