अब लड़कियां ही नहीं लड़के भी सुरक्षित नहीं है। लड़कियों के साथ अब लड़के भी कुकर्म का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर के बाणगंगा इलाके में सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले 7 साल के मासूम के साथ गंदा काम किया। पीड़ित मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। जिसके आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
दरअसल, बाणगंगा इलाके में रहने वाले 7 साल के मासूम के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने गलत काम करता था। वह पिछले 10 दिनों से मासूम को खेलने के बहाने अपने पास बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाकर गलत काम करता था। जिसकी शिकायत मां ने की थी।
गंदे वीडियो दिखाकर करता था गलत काम
पीड़ित मां ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि 15 मई के दिन उसके सात साल के मासूम बेटे ने मुझे खेलने के लिए बुलाया है। मैंने भी उसको जल्दी घर आने का बोलकर खेलने जाने के लिए भेज दिया। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसे लेने के लिए मैं युवक के यहां लेने के लिए पहुंची।
घर पर बंद थे खिड़की-दरवाजे
मां ने बताया कि जब युवक के घर पहुंची तो वहां घर में खिड़की दरवाजे सब बंद थे। मुझ कुछ आशंका हुई तो खिड़की से झांककर देखा। लेकिन अंधेरा होने से कुछ नहीं देख पाई। इसलिए मैंने बेटे को ले जाने के लिए आवाज लगाकर बुलाया। इससे पड़ोसी युवक ने तुरंत मेरे बेटे को बाहर भेज दिया। उसके कपड़े कुछ अस्त व्यस्त थे।
बेटे ने जो बताया सुनकर उड़े होश
मां ने जब बेटे को घर ले जाकर पूछताछ की तो मासूम ने जो बताया सुनकर मां के होश उड़ गए। मासूम ने बताया कि भैया उसको काफी दिनों से अश्लील वीडियो दिखाते और फिर उसके साथ गलत हरकत करते थे। मासूम ने बताया कि रोकने पर भैया जान से मारने की धमकी देते थे। साथ ही कहा कि यदि उसने किसी को यह बात बताई तो मम्मी-पापा मर जाएंगे।