Indore News: RRCAT की सुरक्षा में चूक, परिसर में घुसा फर्जी डायरेक्टर, मिले ऐसे ID कार्ड IB कर सकती है पूछताछ

0

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित रिसर्च सेंटर राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र (आरआर कैट) में पोस्ट ऑफिस से सस्पेंड पोस्टल असिस्टेंट गलत तरीके से घुस गया। डाकघर के कर्मचारियों से खुद को डायरेक्टर पोस्ट सर्विस बताकर ऑडिट चेक करने की बात करने लगा। कर्मचाररियों को शंका होने पर पर उससे पूछताछ की और नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने फर्जी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रूपक पंथी सोमवार को आरआरकैट के डाकघर में खुद को डायरेक्टर बताकर घुस गया और ऑडिट की बात करने लगा। कर्मचारियों ने जब उससे आईडी कार्ड मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। शंका होने पर कर्मचारियों ने घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

दुर्व्यवहार के चलते 2022 में हुआ था सस्पेंड

डीसीपी मीणा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कर्मचारियों की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रूपक पंथी पहले जीपीओ इंदौर में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। उसे 2022 में कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के चलते सस्पेंड किया गया था। 2 साल से विभागीय जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा था। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here