इंदौर,Indore Railway News। प्रसिद्व धार्मिक स्थल वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन के लिए इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे ने इसका संचालन रोजाना करने का निर्णय लिया है। अभी इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जा रहा था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। हालांकि स्पेशल के रूप में संचालन करने से यात्रियों को पहले से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा आदेश के तहत अनुसार 16 फरवरी से डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन महू से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन संख्या 02919 का संचालन रोजाना होगा। जबकि 18 फरवरी से श्री वैष्णोदेवी कटरा से डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन महू आने वाली ट्रेन का संचालन रोजाना किया जाएगा। जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा। ट्रेन में सभी श्रेणी के मिला कर 21 कोच होंगे। हालांकि अभी भी ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में ही किया जाएगा। इस ट्रेन का प्रचलित नाम मालवा एक्सप्रेस भी है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन को नियमित करने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके बाद मुख्यालय से आदेश आ गया। इंदौर से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर ट्रेन अगले दिन शाम सवा छह बजे कटरा पहुंचती है। गौरतलब है कि इंदौर से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन में पूरे साल वेटिंग रहती है। बड़ी संख्या में यात्री वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए इससे रवाना होते है। इसके अलावा यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली को भी इंदौर और प्रदेश की राजधानी भोपाल से जोड़ती है।