चेन्नई: टीम इंडिया ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में कई विकेट गवाएं। टीम इंडिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 54/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई। टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही क्योंकि चेतेश्वर पुजारा अपने कल के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। पुजारा बेहद अजीबोगरीब ढंग से रनआउट हुए। इसके अलावा रिषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और अक्षर पटेल जल्दी-जल्दी आउट हुए।
पुजारा के रनआउट ने अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज बेहद अजीब अंदाज में रनआउट हुए। यह घटना पारी के 19वें ओवर की है जब पुजारा क्रीज से बाहर निकले और शॉर्ट लेग की तरफ फ्लिक किया। शॉर्ट लेग पर मुस्तैद ओली पोप ने तुरंत गेंद विकेटकीपर बेन फोक्स के पास फेंकी, जिन्होंने तुरंत गिल्लियां बिखेर दी। पुजारा आराम से क्रीज में पहुंच सकते थे, लेकिन उनका बल्ला क्रीज के बाहर अटक गया और वह अनोखे अंदाज में रनआउट हो गए।
पुजारा का बल्ला क्रीज के अंदर पहुंचता जब गिल्लियां बिखेरी गई, लेकिन न तो उनका बल्ला और न ही उनका पैर क्रीज के अंदर पाया गया। पुजारा के अजीबोगरीब रनआउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।