INDvENG LIVE: भारत 200 रन के पार, पंत शतक की ओर बढ़े

0

चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 578 रन बनाकर ढेर हो गई।
 दूसरे दिन कप्तान जो रूट के 218 रन की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के पहले दो सत्र इंग्लैंड की टीम के नाम रहे थे। तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाज टीम इंडिया की वापसी कराने में सफल रहे और इंग्लैंड की टीम 578 रन बना सकी। इसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय पारी लड़खड़ा गई है। खराब शुरुआत के बाद एक एक करके भारत ने 73 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए।

 खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। रिषभ पंत 85* और वॉशिंगटन सुंदर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। पंत ने 40 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े। भारतीय टीम ने 52 ओवर में 200 रन के आंकड़े को पार किया। 

पंत ने खेली धमाकेदार पारी, लीच की जमकर की धुनाई
विराट और रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत ने जैक लीच की गेंदों की जमकर धुनाई की और टीम इंडिया को 31.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। पंत और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई लेकिन 192 के स्कोर पर शतक की ओर बढ़ रहे पुजारा 143 गेंद में 73 रन बनाकर बीस की गेंद पर फॉर्वर्ड शॉर्टलेग पर लपके गए। पुजारा ने 106 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी 73 रन की पारी में 11 चौके जड़े। पुजारा ने चायकाल से ठीक पहले चौका जड़कर 106 गेंद में 7 चौके की मदद से अपना 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया था।

डॉमिनक बीस ने किया विराट-रहाणे का शिकार
लंच तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 59 रन बना लिए थे। लंच के बाद भारतीय पारी को विराट कोहली और चेतेश्नर पुजारा ने आगे बढ़ाया लेकिन विराट कोहली 11 रन बनाकर डॉमिनिक बीस की गेंद पर लपके गए। विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाज करने आए अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 1 रन बनाने के बाद बीस की गेंद पर रहाणे जो रूट के हाथों लपके गए। 

भारत की खराब शुरुआत 
इंग्लैंड के 576 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रोहित 6 रन बनाकर स्लिप पर लपके गए। इलके बाद फॉर्म में नजर आ रहे शुभमन गिल भी 29 रन बनाने के बाद आर्चर की गेंद पर मिडऑन पर जेम्स एंडरसन के हाथों शानदार तरीके से लपके गए। भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने 10.2 ओवर में पचास रन के आंकड़े को पार किया।

तीसरे दिन 21 रन और जोड़ पाया इंग्लैंड 
तीसरे दिन इंग्लैंड ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए और इंग्लैंड की पारी 576 रन पर ढेर हो गई। तीसरे दिन भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने डॉम बीस(34) को एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद अश्निन ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी की समेट दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। वहीं शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट हासिल हुए। वॉशिंगटन सुंदर कोई विकेट नहीं ले सके। 

पहले दो दिन सपाट रहे विकेट पर भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा लेकिन तीसरे दिन पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो जाएगी। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होगी। भारतीय गेंदबाजों की तीसरे दिन नजर जल्दी से दो विकेट हासिल करके बल्लेबाजों को मौका देने पर है। 

दोनों  टीमें इस प्रकार हैं:

भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, रिषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्‍लैंड – डॉम सिबले, रोरी बर्न्‍स, डान लॉरेंस, जो रूट (कप्‍तान), बेन स्‍टोक्‍स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्‍स एंडरसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here