iPhone के 3 मॉडल्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp, iOS Update बना वजह

0

WhatsApp ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा किया जाता है। डिजिटल वर्ल्ड में ये प्लेटफॉर्म काफी यूज होता है। iOS और एंड्रॉयड यूजर्स की ये पसंदीदा ऐप है। जबकि, WhatsApp बहुत जल्द iOS वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर देगी। इसका मुख्य उद्देश्य तकनीक को अपग्रेड करना है और साथ ही यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाना है। WhatsApp की तरफ से पुराने iOS वर्जन को सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।

5 महीने का मिलेगा नोटिस

अगर आपके फोन का iOS वर्जन 15.1 से पुराना है जो आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आप पुराना बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो भी आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अभी तक iOS 12 और उसके बाद के वर्जन पर WhatsApp सपोर्ट कर रहा है। जबकि आने वाले अपडेट के बाद ऐप को iOS 15.1 की जरूरत होगी। अपडेट के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि iPhone तुरंत अपडेट हो जाए। WhatsApp की तरफ से 5 महीने का नोटिस पीरियड दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here