नई दिल्ली: कहते हैं जगल में तब तक हर कोई राजा बनने की कोशिश करता है जब तक कि उसका सम्राट शिकार करने रणभूमि में न उतर गया हो। कुछ ऐसा ही तो है इंडियन प्रीमियर लीग का माहौल अभी तक। औने-पौने गेंदबाज सूरमा बने फिर रहे हैं तो बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर कहर मचा रखा है। लेकिन यह अब और नहीं, क्योंकि आईपीएल में बल्लेबाजों का शिकार करने आग बरसाती गेंदों से कत्लेआम मचाने मैदान पर लौट आए हैं जसप्रीत बुमराह। आईपीएल का पारा बढ़ने वाला है, बल्लेबाजों के हौसले पस्त होने वाले हैं। इसकी शुरुआत होगी विराट कोहली की आरसीबी से।
दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले भी नहीं खेले। लेकिन, वह अब पूरी तरह से फिट हैं और इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। जी हां, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। बुमराह के कैंप जॉइन करने पर मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की है।