IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाकी मैच UAE में खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा। IPL के बचे हुए 31 मैचों के लिए BCCI आज शेड्यूल का ऐलान भी कर सकती है। कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद बायो बबल में IPL 2021 की शुरुआत हुई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते बायो बबल में भी कोरोना के कई मामले सामने आए थे। इसके बाद 4 मई को यह टूर्नामेंट स्थागित कर दिया गया था। 19 सितंबर से IPL 2021 एक बार फिर शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
क्वारंटीन को लेकर सरकार सख्त
अप्रैल के महीने में BCCI ने बायो बबल में टूर्नामेंट शुरू किया था। इसके बावजूद कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे। इस वजह से अबूधाबी की सरकार क्वारंटीन नियमों को लेकर काफी सख्त है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फिलहाल इसमें थोड़ छूट की गुंजाइश देख रहा है। क्योंकि भारत के सभी बड़े खिलाड़ी अभी इंग्लैंड में हैं और यहां का दौरा पूरा करने के बाद सीधे अबूधाबी पहुंचेंगे। ऐसे में उनके लिए लंबे समय तक क्वारंटीन में रहना मुश्किल होगा।
25 दिन का होगा टूर्नामेंट
खबरों में मानें तो IPL 2021 के बाकी मैच 25 दिन के अंदर खेले जाएंगे। इस दौरान 8 दिन दो मुकाबले रखे जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड IPL का यह सीजन पूरा कराने के लिए काफी मश्क्कत कर रहा है, क्योंकि सीजन अधूरा छोड़ने पर BCCI को बहुत बड़ा नुकसान होगा। कोरोना की वजह से पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान हो चुका है।
दर्शकों को भी मिल सकती है मंजूरी
गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार अबूधाबी का प्रशासन दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की मंजूरी दे सकती है। बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं। IPL 2021 के बचे 31 हुए मैच UAE के तीन शहर दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल ने स्टेडियम की क्षमता के 30% दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी दी है। UAE में करीब 70 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है। इस वजह से यहां कई तरह की छूट दे दी गई है और दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की मंजूरी मिल सकती है।