IPL 2021 से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स की मुश्किलें बढ़ी, कोरोना की चपेट में आया स्‍टार ऑलराउंडर

0

टीम इंडिरूा टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में पहुंचे थे। कोविड परीक्षण की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।’

इसमें कहा गया है, ‘उन्हें निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में पृथकवास पर भेज दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम अक्षर से लगातार संपर्क बनाये हुए है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

वह आईपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया है। उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के नितीश राणा की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। बाद में उनकी रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आ गयी थी।

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की मीडिया टीम में एक सदस्य का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है। यह सदस्य हालांकि जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं था और इसलिए टीम का अभ्यास कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ।

वानखेड़े स्‍टेडियम में 8 ग्राउंड्समैन कोविड-19 पॉजिटिव

रिपोर्ट्स आईं हैं कि वानखेड़े स्‍टेडियम पर 8 ग्राउंडस्‍टाफ सदस्‍य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई को 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 10 आईपीएल लीग मैचों की मेजबानी करना है। मुंबई सबसे पहले 10 अप्रैल को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबले की मेजबानी करेगा।

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले सप्‍ताह 19 ग्राउंड स्‍टाफ सदस्‍यों का आरटी-पीसीआर टेस्‍ट आयोजित किया गया था। 8 में से तीन की पुष्टि हो चुकी है कि 26 मार्च को हुए परीक्षण में उनका नतीजा पॉजिटिव निकला है। इसके बाद 1 अप्रैल को टेस्‍ट कराए गए। इसमें ज्‍यादा पॉजिटिव मामले सामने आए। हालांकि, यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका कि शेष ग्राउंड स्‍टाफ को एकांतवास किया है या नहीं। अब यह देखना होगा कि टी20 लीग शुरू होने में एक सप्‍ताह का समय बचा है और इस स्थिति में बीसीसीआई क्‍या करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here