IPL 2022: मुंबई इंडियंस इन चार खिलाड़ी को कर सकती है रिटेन, मेगा ऑक्शन से पहले आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी

0

इंडियन प्रीमियर लीग (2021) का दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। इसके बाद आईपीएल 2022 के लिए नीलामी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी आठ टीम कमर कस चुकी हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एक फ्रेंचाइजी नीलामी में सिर्फ खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएगी। ऐसे में कई बड़े खिलाड़ियों का अपनी टीम से छुट्टी हो सकती है। भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश ने उन चार संभावित खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें मुंबई द्वारा रिटेने किया जा सकता है।

रोहित समेत इन खिलाड़ियों पर नजर

पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई हमेशा अपने कोर स्क्वॉड को बरकरार रखने में विश्वास रखती है। पिछले तीन-चार वर्षों में टीम ने हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को अपनी साथ जोड़े रखा है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि मुंबई कप्तान रोहित शर्मा, बुमराह, हार्दिक और पोलार्ड को अपने संग बनाए रख सकती है। आकाश ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस का ख्याल मेरे दिमाग में सबसे पहले आया है। मुझे लगता है कि मुंबई रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के रूप में तीन भारतीय खिलाड़ियों को हंड्रेड परसेंट रिटेन करना चाहेगी।’ 

ये विदेश खिलाड़ी हो सकता है रिटेन

हालांकि, 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेयर ने यह भी कहा कि ना तो हार्दिक और ना ही बुमराह तीसरे रिटेन किए गए खिलाड़ी को भुगतान की जाने वाली राशि से खुश होंगे। उन्होंने कहा, ‘रोहित का पहला रिटेंशन होगा, लेकिन दूसरा और तीसरा हार्दिक या बुमराह होंगे, जिन्हें सिर्फ सात करोड़ से संतुष्ट होना पड़ेगा। यह एक मुद्दा है।’ उन्होंने बताया की वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोना पोलार्ड उनकी चौथी पसंद होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुंबई की टीम शुरुआत में पोलार्ड को रिटेन करने का प्रयास करेगी। कैरेबियाई खिलाड़ी टीम का चौथा रिटेंशन होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here