IPL 2023: चेन्नई के सामने KKR, राजस्थान से टकराएगी RCB, क्यों प्लेऑफ की रेस के लिए दोनों मुकाबले हैं अहम?

0

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए 14 मई यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) से होगी। टूर्नामेंट की वर्तमान स्थिति को दिखते हुए दोनों ही मुकाबले काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इन दोनों मैचों के रिजल्ट से आगे की स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी।

राजस्थान और आरसीबी के लिए करो या मरो का मैच

राजस्थान और बैंगलोर के इस रॉयल बैटल का बड़ा असर पॉइंट्स टेबल में देखने को मिलेगा। संजू सैमसन की टीम के 12 मैच में 12 पॉइंट हैं। वहीं आरसीबी के 11 मैच में 10 पॉइंट हैं। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों को जीत चाहिए। यानी हारने वाली टीम के सफर आईपीएल 2023 में लगभग समाप्त हो जाएगा। क्योंकि हारने वाली टीम 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी और इतने से शायद प्लेऑफ में जगह नहीं मिल पाए। इसलिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here