आईपीएल 2023 में 61 मैच हो चुके हैं और रोचक बात यह है कि ऑफिशली कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है, जबकि एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई को हराते हुए धोनी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 13 मैचों में से 7 मैच जीतने के बाद चेन्नई के पास 15 अंक हैं और अभी भी वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं है।
चेन्नई को घर में मिली कोलकाता से हार
दुर्भाग्य से एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके अपना आखिरी घरेलू खेल हार गया। सुनील नरेन (2/15) और वरुण चक्रवर्ती (2/36) की कातिलाना गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा और रिंकू सिंह की हाफ सेंचुरी के दम पर कोलकाता ने मैदान मारा। यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एमएस धोनी की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अब भी अधूरा रह सकता है।
चेन्नई के लिए चक्रव्यूह है तैयार, एक गलती से बदल जाएगा खेल
उसे आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच शनिवार को दिल्ली (20 मई) में खेला जाएगा। यहां अगर धोनी की टीम हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। इसके लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के पास बखूबी चक्रव्यूह तैयार है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि अगर CSK के पास 15 पॉइंट्स ही रहते हैं तो वह कैसे बाहर हो सकती है…