IPL 2024: पागल वागल है क्या…? इस खिलाड़ी पर लाइव मैच में भड़के कुलदीप यादव, ऋषभ पंत ने यूं समझाया

0

 आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच समय काफी पहले खत्म हो गया। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस की ओर से मिले 90 रनों के मामूली लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे मैच में कोई गलती नहीं की। गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को झकझोरने के लिए बेहतरीन काम किया, जिसके बाद डीसी के बल्लेबाजों ने सुनिश्चित किया कि कोई दिक्कत न आए। इस जीत ने डीसी को सात मैचों में तीन जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि जीटी सातवें स्थान पर खिसक गई।

मैच में एक ऐसा पल आया जब डीसी गेंदबाज कुलदीप यादव ने साथी खिलाड़ी मुकेश कुमार पर गुस्सा हो गए। झल्लाते हुए कुलदीप यादव ने कहा- पागल वागल है क्या?’ डीसी कप्तान ऋषभ पंत ने तुरंत मोर्चा संभाला और उनकी तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने कहा- गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं।’

दरअसल, मुकेश कुमार ने तेजी से दौड़ते हुए गेंद को फील्ड किया। इस पर पंत ने चिल्लाते हुए कहा- मा…र (रन आउट के लिए)। तेज किया हुआ थो कुलदीप यादव के पास से गुजर जाती है। इस पर वह झल्लाते हुए कहते हैं- पागल वागल है क्या। फिर पंत मोर्चा संभाल लेते हैं। वह कहते हैं- गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं। यह अच्छी बात है कि मामला यहीं खत्म हो गया। यह पूरा मामला 8वें ओवर में हुआ जब राहुल तेवतिया और अभिनव मैदान पर थे

जीत के बाद पंत ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा- बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिन पर हमें खुशी होनी चाहिए। हमने अच्छा खेल दिखाया। हम फिलहाल सिर्फ एक मैच के बारे में सोच रहे हैं। इस जीत का जश्न मना रहे हैं। गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा- निश्चित रूप से यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है (आईपीएल 2024 में डीसी द्वारा गेंदबाजी प्रयास)। टूर्नामेंट अभी भी शुरुआती चरण में है और हम अभी भी यहां से सुधार कर सकते हैं।

पंत ने बल्ले और दस्ताने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में कहा- मैदान पर आने से पहले मेरी एकमात्र सोच यही थी कि मैं बेहतर तरीके से मैदान पर उतरना चाहता हूं। मैंने यह तभी सोचा जब मैं अपना रिहैब कर रहा था। बता दें कि पंत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में आने के लिए प्रबल दावेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here