यह बात हर क्रिकेट फैन को पता है कि रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ नई गेंद से परेशानी होती है। इसी आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए दोनों मैचों में ट्रेंट बोल्ट ने रोहित को पहले ही ओवर में आउट कर दिया। पहले भी उन्हें बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज के खिलाफ परेशानी हुई है। लेकिन रोहित शर्मा को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज कोई बाएं हाथ के पेसर नहीं बल्कि स्पिनर सुनील नरेन हैं।
8वीं बार नरेन का शिकार बने रोहित
रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शुरुआती ओवर में मिचेल स्टार्क तो उन्हें आउट नहीं कर पाए लेकिन पावरप्ले के भीतर ही सुनील नरेन ने रोहित शर्मा का शिकार कर लिया। आईपीएल में 8वीं बार रोहित नरेन की गेंद पर आउट हुए। टी20 क्रिकेट में नरेन रोहित को 10 बार आउट कर चुके हैं। इस दौरान उनका करीब 110 का ही है।
आईपीएल का रिकॉर्ड भी बना
सुनील नरेन की गेंद पर आउट होते ही रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। रोहित आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 20 पारी में रोहित नरेन का आईपीएल में 8वीं बार शिकर बने।
आईपीएल में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज
8 – रोहित vs नरेन
7 – धोनी vs जहीर
7 – कोहली vs संदीप
7- पंत बनाम vs बुमराह
7 – रहाणे vs भुवी
7 – रायडू vs मोहित
7- रोहित vs अमित मिश्रा
7 – उथप्पा vs अश्विन