IPL Auction: मार्की प्लेयर के सेट 1 में सिर्फ एक ही भारतीय पेसर, 20 करोड़ से ज्यादा मिल जाए तो चौंकिएगा मत

0

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में 10 दिन से भी कम का समय रह गया है। सभी टीमें अपनी-अपनी योजनाएं बना रही हैं। फ्रेंचाइजियां अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने की पूरी प्लानिंग कर रही हैं। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इसके लिए फैंस के साथ-साथ प्लेयर्स भी काफी एक्साइटेड होते हैं कि वह इस बार कितना महंगे बिकेंगे। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इस बार मेगा नीलामी का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन हैं। वहीं अब मार्की सेट 1 ग्रुप में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सिर्फ एक भारतीय तेज गेंदबाज है। हालांकि उसपर बड़ी बोली लगने के पूरे चांस हैं। आखिर कौन है यह सूरमा, आइये जानते हैं।

अर्शदीप सिंह पर लग सकती करोड़ों की बोली

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के मार्की प्लेयर सेट 1 में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क हैं। इसमें सिर्फ एक भारतीय पेसर है, जो है युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है और उनपर अच्छी बोली लग सकती है। फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने के लिए मर मिट सकती हैं। इसकी वजह है कि सिंह लगातार भारत के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वह एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं। अर्शदीप के पास पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में विकेट निकालने की क्षमता है। सिंह का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका से हुई 4 मैचों की टी20 सीरीज में भी जबरदस्त रहा। वह 8 विकेट लेने के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। अर्शदीप ने खुद को लगातार आईपीएल में भी साबित किया है। उनपर बड़ी बोली लगने के पूरे चांस लग रहे हैं।

अर्शदीप सिंह का करियर

25 साल के अर्शदीप सिंह ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में 12 तो टी20 में 95 विकेट हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 65 मैच खेले हैं और 76 विकेट झटके हैं। बता दें कि सिंह को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पीबीकेएस द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here