IPL Auction: 10 करोड़ी प्लेयर है यह..! डेल स्टेन ने 17 गेंद में 54 रन ठोकने वाले प्लेयर के लिए की भविष्यवाणी

0

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन काफी ज्यादा नजदीक है। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में मेगा नीलामी का आयोजन होने वाला है। वहीं अलग-अलग जगह इस वक्त अलग-अलग टीमें एक दूसरे के साथ टी20 क्रिकेट भी खेल रही हैं। वहीं टीम इंडिया भी साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है, जहां दोनों देशों के बीच 4 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा टी20 काफी गजब का रहा। दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच हुआ। लेकिन भारत ने 11 रन से मैदान मार लिया। लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को यानसन का प्रदर्शन सातवें आसमान पर रहा जिसके चलते पूर्व साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

डेल स्टेन ने यानसन को लेकर क्या भविष्यवाणी की?

साउथ अफ्रीका के लीजेंड गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने देश के ऑलराउंडर मार्को यानसन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन नजदीक है और मार्को यानसन गजब की फॉर्म में है। ऐसे में स्टेन ने प्रिडिक्शन की है कि यानसन को इस मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं। 41 साल के डेल स्टेन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मार्को यानसन 10 करोड़ का प्लेयर? मुझे ऐसा लगता है।’

यानसन ने भारत के खिलाफ जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

तीसरे टी20 में मार्को यानसन ने मुश्किल स्थिति में आकर भारत के खिलाफ 16 गेंद में फिफ्टी जड़ी। यह किसी भी प्लेयर द्वारा भारत के खिलाफ टी20 में सबसे तेज फिफ्टी थी। उन्होंने 17 गेंद में 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी यानसन ने इस मैच में गजब ढाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

आईपीएल खेल चुके हैं यानसन

24 साल के मार्को यानसन ने 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था। जब से अब तक उन्होंने खेले गए 21 मैचों में 20 विकेट झटके हैं। यानसन को हालांकि मेगा ऑक्शम से पहले उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here