IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन से ठीक पहले दिया दगा, इन तीन ने ले लिया नाम वापस

0

इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है… अब से कुछ ही देर में आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन होने वाला है। 33 खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ियों पर इस ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। फ्रेंचाइजियां इनपर जमकर पैसा लुटा सकती हैं। हालांकि ऑक्शन से ठीक पहले तीन विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम वापिस ले लिया है।

बांग्लादेश के युवा तेज तर्रार गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम वापिस लिया है। शोरिफुल बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 9 टेस्ट, 31 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 20 विकेट, वनडे में 47 विकेट और टी20 में 34 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट में शोरिफुल इस्लाम 8.45 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं।

रेहान अहमद

इंग्लैंड के महज 19 साल के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद ने भी आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था। वह नीलामी का हिस्सा होने वाले थे। लेकिन ठीक पहले उन्होंने भी अपना नाम वापिस ले लिया। रेहान भी इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके है। उन्होंने इंग्लैड का 1 टेस्ट, 6 वनडे और 5 टी20 में प्रतिनिधित्व किया है। अहमद के नाम टेस्ट में 7 विकेट, वनडे में 10 विकेट और टी20 में 7 विकेट हैं।

बांग्लादेश के अनुभवी और खूंखार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी आईपीएल 2024 की नीलामी का हिस्सा होने वाले थे। लेकिन उन्होंने भी अपना नाम वापिस ले लिया है। तस्कीन ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 30 विकेट, वनडे में 95 विकेट और टी20 में 52 विकेट झटके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here