इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 1000वां मैच बेहद रोमांचक रहा। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 6 विकेट से हराया। मुंबई को 6 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी, टिम डेविड ने जेसन होल्डर को 3 लगातार छक्के लगाकर 3 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया।
21 साल के यशस्वी जायसवाल ने IPL करियर में अपना पहला शतक लगाया, संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन डाइविंग कैच लिया और 36वें बर्थडे पर रोहित शर्मा 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 1000वें IPL मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
1. DRS से बटलर और तिलक बचे
बटल और तिलक को दोनों को DRS ने बचा लिए। बटलर ने हालांकि उसका फायदा नहीं उठा पाए, वहीं तिलक ने DRS से मिले मौके को भुनाया और टीम को जीत दिलाई। तिलक जब DRS लिए तो केवल 1 रन ही बना पाए थे। जीवनदान के बाद नाबाद 23 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि DRS लेते समय खाता नहीं खोल सके थे, वह 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी के तीसरे ओवर में कैमरून ग्रीन की बॉल पर जोस बटलर को अंपायर ने कैच आउट करार दिया। बटलर ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल ने बैट का किनारा नहीं लिया था। अंपायर ने अपना फैसला बदला और बटलर नॉटआउट रहे। हालांकि वे जीवनदान का खास फायदा नहीं उठा सके और 8वें ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गए।