नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में आई बढ़त से निवेशकों में एक बार फिर से विश्वास बढ़ा है। वहीं आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या में भी तेजी आई है। अगले हफ्ते भी 6 नए आईपीओ कतार में हैं। वहीं NTPC ग्रीन एनर्जी समेत 4 की लिस्टिंग होगी। अगले हफ्ते जो नए आईपीओ खुलेंगे, उनमें मेन बोर्ड से कोई भी आईपीओ नहीं खुलेंगे। सभी नए आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं।
चूंकि अगले हफ्ते खुलने वाले सभी 6 आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं, ऐसे में इन्हें बुक कराने के लिए ज्यादा रकम की जरूरत पड़ेगी। एसएमई आईपीओ के एक लॉट को बुक कराने के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत होती है। यही वजह है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या कम ही रहती है। हालांकि ये आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाते हैं।
ये आईपीओ खुलेंगे
1. Rajesh Power Services
इस आईपीओ का इश्यू साइज 160.47 करोड़ रुपये है। कंपनी 93.47 करोड़ रुपये के 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।
इस आईपीओ में 25 नवंबर से 27 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 2 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 319 रुपये से 335 रुपये के बीच है। एक लॉट में 400 शेयर हैं। इसके लिए 1.34 लाख रुपये निवेश करने होंगे।