IPO Calendar: अगले हफ्ते NTPC ग्रीन एनर्जी समेत 4 आईपीओ खुलेंगे, 5 की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल

0

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस साल आईपीओ की बहार आई हुई है। इस साल आईपीओ के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अगले हफ्ते एनटीपीसी समेत चार आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें एक मेन बोर्ड से और तीन एसएमई सेगमेंट से हैं। इनके अलावा 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इन आईपीओ को बुक करा सकते हैं। आईपीओ में निवेश करने वालों की संख्या में भी तेजी आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लिस्टिंग पर काफी आईपीओ निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे जाते हैं। कई बार इतना मुनाफा कमाने के लिए मार्केट में कई महीने तक लग जाते हैं। हालांकि जरूरी नहीं कि ह आईपीओ मुनाफा ही दे। कुछ नुकसान भी कर जाते हैं।

ये शेयर खुलेंगे अगले हफ्ते

1. NTPC Green Energy
यह मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 10 हजार करोड़ रुपये है। कंपनी 92.59 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

इस कंपनी का आईपीओ मंगलवार 19 नवंबर को खुलेगा। इसे 22 नवंबर तक बुक करा सकेंगे। अलॉटमेंट 25 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 27 नवंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 138 शेयर हैं। इसके लिए 14,904 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

2. Lamosaic India Ltd
यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 61.20 करोड़ रुपये है। इसमें 30.6 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में 21 से 26 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं। लिस्टिंग 29 नवंबर को हो सकती है।

इसका प्राइस 200 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 600 शेयर हैं। इसके लिए 1.20 लाख रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम एक लॉट बुक करा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here