iQoo नियो 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च:मीडियाटेक डाइमेंसिटी सुपर फास्ट प्रोसेसर वाला भारत का पहला फोन; कीमत 29,999 रुपए से शुरू

0

टेक कंपनी आईकू ने प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में अपना नया 5G स्मार्टफोन आईकू नियो 7 (iQoo Neo 7) भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQoo Neo 6 का अपग्रेडेड वर्जन है।

कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा फोन के साथ 120 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है जो फोन को सिर्फ 10 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।

आईकू नियो 7 5G : प्राइस और अवेलेबलिटी
स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 33,999 रुपए है। हैंडसेट इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है।

बायर्स को लॉन्च ऑफर्स में HDFC, ICICI और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपए का इन्सटेंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही फोन एक्सचेंज करने पर 2 हजार रुपए की एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। फोन को 9 महीने तक की नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। आईकू नियो 7 फ्रोस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।

आईकू नियो 7 5G स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशो 20:9 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है।
  • चिपसेट : फोन में 4nm का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी610 जीपीयू का यूज किया गया है। इसमें 12 जीबी तक LPDDR5 रैम दी गई है और 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से रैम को 20 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 256GB तक की स्टोरेज है। गेमिंग के लिए फोन में ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम मिलता है।
  • सॉफ्टवेयर : एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच (Funtouch) ऑपरेटिंग सिस्टम 13 है।
  • कैमरा : आईकू नियो 7 के रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ 2MP माइक्रो और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ मैक्रो और वी-लॉग समेत कई फीचर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ नाइट मोड भी है।
  • बैटरी : 120 वॉट फ्लैश फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, ब्लूटथ, OTG, NFC, GPS और USB Type-C का सपोर्ट है। फोन में इनफ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here