itel colorPro 5G की लॉन्चिंग का ऐलान हो चुका है। फोन कल यानी 17 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। फोन आईवीसीओ कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। मतलब फोन के रियर का कलर बदलता रहेगा। साथ ही इसमें एनआरसीए 5G++ टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस फोन के लॉन्च के साथ भारत में 10 हजार रुपये वाले बजट 5G स्मार्टफोन मार्केट में कंप्टीशन बढ़ सकता है।
Vivo ओर Oppo से होगी टक्कर
लीक रिपोर्ट की मानें, तो itel colorPro 5G को भारत में 10 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि मालूम है कि भारत में 10 हजार रुपये में 5G स्मार्टफोन सीमित मात्र में मौजूद है। ऐसे में आईटेल का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन एक ऑप्शन बन सकता है, अगर उसमें शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। आईटेल के अपकमिंग स्मार्टफोन में नेक्स्ट-जेन IVCO (आईटेल विविड कलर) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो सन लाइट में आने पर फोन के कलर को बदल देगा। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहले Vivo और Oppo स्मार्टफोन में देखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कम कीमत में कलर चेजिंग स्मार्टफोन लॉन्च करके itel की ओर से Vivo और Oppo को टक्कर देने की कोशिश होगी।
फोन में 6.6 इंच एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 50MP प्राइमरी एआई कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। itel ColorPro 5G में एनआरसीए 5G++ टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो आपको शानदार कनेक्टिविटी सॉल्यूशन ऑफर करेगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट दी जा सकती है। अगर फीचर्स की बात करें, तो फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के राइट साइड वैल्यूम रॉकर्स, पावर बटन दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
itel Color Pro 5G को भारत में 12,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।