Jabalpur Crime News: बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत

0

कुंडम थाना क्षेत्र में जुगठार मेन रोड में तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जुगठार निवासी मंडला निवासी रवि सिंह उद्दे (21) अपने घर से 13 जनवरी से ग्राम बिलटुकरी रिश्तेदारी में गया था। वह अपनी बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही दोपहर 3.40 बजे जुगठार के पहले मेन रोड पर नरेश के मकान के सामने पहुंचा, तो उसने देखा कि सामने से आ रहे उसके चाचा उर्दगवां निवासी अशोक मरावी (22) की बाइक में बस क्रमांक एमपी-20 पीए/0416 के चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में अशोक मरावी के सिर, हाथ, सीने में गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई।

कैंट थाना क्षेत्र में जोमेटो कर्मचारी को बाइक से जाते वक्त तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कर्मचारी के हाथ, पैर में चोटें आई। जब कर्मचारी ने विरोध किया, तो कार चालक ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि गलगला टोरिया निवासी मो. नाजिम मंसूरी (31) जोमेटो में डिलेवरी बॉय का काम करता है। 13 जनवरी को वह अपनी ड्यूटी पर था, उसे एक डिलेवरी का आर्डर मिला, जिसे लेकर वह एम्पायर टॉकीज के पास डिलेवर करने जा रहा था। बाइक से डिलेवरी देने निकला। रात लगभग 10 बजे पहलवान बाबा चौक पहुंचा, तो दूसरे पुल की ओर से तेज रफ्तार कार के चालक ने चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह बाइक समेत गिरा और उसके हाथ, पैर में चोट आई। कार चालक ने उतरकर उससे विवाद करना शुरू कर दिया और उसकी गलती के कारण एक्सीडेंट होने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। कार चालक के साथ उसके तीन अन्य साथी भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here