Jabalpur News: एयरपोर्ट में मिलावटी ईधन से चल रहे सरकारी वाहन

0

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट के भीतर चल रहे सरकारी वाहनों में पेट्रोल और केरोसीन का मिलावटी ईधन इस्तेमाल हो रहा है। वहीं यात्रियों के खाने-पीने की सामग्री भी अमानक स्तर की एयरपोर्ट में बेची जा रही है। ये गंभीर आरोप एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य शशिकांत सोनी ने लगाए है। उन्होंने जिला कलेक्टर के अलावा एयरपोर्ट एडीपी को भी इस संबंध में शिकायत दी है।

इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट के कुछ अधिकारियों ने भी माना कि इस तरह की गड़बड़ी हो रही है। निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर भी अमानक स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें भारी भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है। उनके अनुसार मिलावटी ईधन से वाहन चलने की वजह से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

लंबे समय से जमे अफसर: शशिकांत सोनी ने कहा कि शासकीय सेवकों को नियमानुसार एक स्थान पर लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए लेकिन डुमना एयरपोर्ट में कई ऐसे कर्मचारी है जो एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे हुए है। उन्होंने ऐसे अफसरों को हटाने की मांग की है। जिला प्रशासन से शिकायत में मांग की गई है कि डुमना एयरपोर्ट स्थित डीजल एवं पेट्रोल के भंडारण स्थल पर छापा मारकर नमूने जुटाए जाएं। जिसमें मिलावट की स्थिति अपने आप साफ हो जाएगी।

शशिकांत ने बताया कि 9 फरवरी को विमानतल निदेशक से मिलने जबलपुर एयरपोर्ट गए तभी वहां पर कुछ अधिकारियों ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर उन्हें भ्रष्टाचार और अनियमिताओं की जानकारी दी है। इसके अलावा एयरपोर्ट में यात्री सुरक्षा को लेकर भी गंभीरता नहीं बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here