Home ताज़ा ख़बरें Jabalpur News: पुलिस जवानों ने आग लगाई, बुझाने दौड़े विद्यार्थी
- अचानक लगी आग पर काबू पाने के लिए रेत व पानी का उपयोग सबसे बेहतर रहता है। आग पर काबू पाने के लिए रेत व पानी का उपयोग किस तरह करना चाहिए, आपदा प्रबंधन कार्यक्रम की गतिविधि के दौरान यह टिप्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां में विद्यार्थियों को दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया जहां मझगंवा थाने के पुलिस जवानों ने आग लगाकर उसे बुझाने के उपाय का जीवंत प्रदर्शन किया। पुलिस जवानों ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भवन में यदि सीज फायर यानी अग्निशमन यंत्र की सुविधा नहीं है तब भी आग लगने की स्थिति में भयभीत होने की जगह उपलब्ध संसाधन रेत या पानी का उपयोग कर उस पर काबू पाने की कोशिश करना चाहिए। इस दौरान जवानों ने कूड़े कचरे में आग लगाई जिसे बुझाने के लिए बच्चे दौड़ पड़े। रेत व मिट्टी का उपयोग कर उन्होंने आग पर काबू पा लिया। मझगवां थाने से प्रधान आरक्षक मोहम्मद इमरार तथा आरक्षक गोविंद सिंह लोधी उपस्थित रहे।