Jabalpur Railway News : जबलपुर से जुड़ गया केवड़िया, ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

0

गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हुए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया ) से जबलपुर भी जुड़ गया है। केवड़िया से रीवा के बीच शनिवार 16 जनवरी से शुरू हुई नई ट्रेन रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची। इसके स्वागत के लिए स्टेशन में पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। फूलों से सजी- धजी ट्रेन का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के कई जनप्रतिनिधि व स्टेशन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कुछ लोग तो अतिउत्साह में ट्रेन के इंजन के ऊपर ही चढ गए। स्टेशन पर कुछ देर रूककर ट्रेन चुनिंदा यात्रियों लेकर केवड़िया के लिए रवाना हो गई।गुजरात के बड़ोदरा और केवड़िया स्टेशन के बीच 82 किलोमीटर की नईलाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद शनिवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया लेकिन इससे पूर्व ही केवड़िया और रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09195 केवड़िया-रीवा शनिवार की शाम करीब 7 बजे ही वहां से रवाना हो गई थी जो रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची।एक और ट्रेन जबलपुर से होकर चलेगी: इसके अलावा केवड़िया से शुरू होने वाली एक और ट्रेन जबलपुर से गुजरेगी। यह भी महामाना एक्सप्रेस है जो केवड़िया से वाराणसी के बीच चलनी है। विदित हो कि केवड़िया से शुरू हो रही ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, इसलिए जबलपुर मंडल ने भी इसे गंभीरता लिया। मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास इसके लिए एक दिन पूर्व ही स्पेशल ट्रेन से रीवा पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके थे।रीवा के लिए मिली तीसरी ट्रेन: पश्चिम मध्य जोन के अंतर्गत आने वाले रीवा स्टेशन के लिए जबलपुर से अभी तक एक इंटरसिटी और दूसरी पैसेंजर ट्रेन चलती है। लेकिन अब जबलपुर से रीवा की ओर जाने वाले यात्रियों को इसके अलावा एक ट्रेन की सौगात और मिलने जा रही है। यह ट्रेन गुजरात के केवडिया से शुरू होकर जबलपुर होते हुए जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here