भारत और बांग्लादेश के बी 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 113 रन रविचंद्रन अश्विन ने लगाए। वहीं दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया को गेंदबाजी करने के लिए आना पड़ा। ऐसे में भारत के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पारी के पहले ही ओवर में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने बांग्लादेश खिलाड़ी को इतना जबरदस्त बोल्ड मारा कि हर कोई देखता रह गया।
लहराती हुई सीधा विकेट में घुसी गेंद
दरअसल, बांग्लादेश की पारी का पहला ओवर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर शादमान इस्लाम स्ट्राइक पर थे। जसप्रीत बुमराह अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए। बुमराह ने गुड लेंथ एरिया पर गेंद डाली। बल्लेबाज को लगा कि गेंद पड़ने के बाद उन्हें फिर छोड़ते हुए पीछे विकेटकीपर के पास जाएगी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। पड़ने के बाद गेंद सीधी रही। शादमान इस्लाम ने गेंद को लीव करने का मन बनाया। ऐसे में गेंद सीधा उनके स्टंप्स पर जाकर लगी और वह क्लीन बोल्ड हो गए। शादमान इस्लाम अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर ही आउट हो गए।
बुमराह के अलावा आकाशदीप ने भी किया कमाल
जसप्रीत बुमराह ने तो अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से सबका दिल जीता ही। इसके अलावा आकाशदीप ने भी आग उगलती गेंदबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने खेल के दूसरे दिन लंच से पहले 2 ओवर डाले और 5 रन देकर 2 विकेट ले लिए। आकाशदीप ने जाकिर हसन और मोमीनुल हक को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं अब लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन है। वह 350 रन से पीछे हैं।