Javed Akhtar: गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज, RSS पर दिया था आपत्तिजनक बयान

0

नई दिल्ली: नामी गीतकार जावेद अख्तर को लेकर एक खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है उन्होंने कथित तौर पर आरएसएस और तालिबान को एक समान बताया था।

स्थानीय वकील संतोष दुबे की शिकायत पर मुलंद के थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है, एक अधिकारी के अनुसार,’ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।’

वकील संतोष दुबे ने कहा है कि मैंने पहले जावेद अख्तर को लीगल नोटिस भेजकर उन्हें उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, अब उनके खिलाफ मेरी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पिछले महीने जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था

वकील ने आरएसएस के विरुद्ध कथित तौर पर ‘गलत और अपमानजनक’ बयान देने के लिए पिछले महीने अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में 76 वर्षीय अख्तर ने उक्त बयान दिया था। उन्होंने साक्षात्कार में कथित तौर पर हिंदू चरमपंथियों और तालिबान को एक समान बताया था। दुबे ने अपनी नोटिस में दावा किया था कि इस प्रकार के बयान से अख्तर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत अपराध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here