मुंबई Aishwarya Rai Bachchan Jaya Bachchan bonding । अक्सर हर परिवार में सास बहू के बीच में मतभेद आम बात है, लेकिन हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आखिर फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक बच्चन परिवार में सास जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के बीच कैसा रिश्ता है। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बच्चन परिवार का हिस्सा 2007 में तब बनीं, जब उन्होंने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी। इस आकर्षक कपल की शादी को 14 साल हो चुके हैं। ऐसे में हर कोई यह जरूर जानना चाहता है कि आखिर जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच में कैसी बॉन्डिंग है, तो इस बारे में आपको बता दें कि खुद जया बच्चन ने एक अपनी बहू में बारे में कई खुलासे किए थे, जिससे पता चलता है कि इस मशहूर सास-बहू की जोड़ी में कैसी ट्यूनिंग है।
जया बच्चन की थी ऐश्वर्या की खूब तारीफ
एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि वो (ऐश्वर्या) बहुत प्यारी हैं, मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। जया बच्चन ने कहा कि मैं ऐश्वर्या को काफी पहले से ही बहुत पसंद करती थी। उन्होंने कहा कि ऐश में बहुत अच्छी बात है कि वो बहुत बड़ी स्टार हैं, लेकिन जब हम साथ होते हैं, मैंने उन्हें कभी एटीट्यूड में नहीं देखा। जया ने कहा कि जब हम साथ में होते हैं तो मुझे ये अच्छा लगता है वो पीछे खड़ी होती हैं और शांत बनी रहती है और बातों को ध्यान से सुनती हैं। इसके अलावा अपनी बहू की तारीफ करते हुए जया बच्चन ने कहा था कि वह परिवार में बहुत अच्छे से घुलमिल गई। उन्होंने ऐश्वर्या को बहुत बहुत सशक्त और मजबूत महिला बताया, जिनके अंदर गरिमा है।
पति अभिषेक भी कर चुके हैं ऐश्वर्या की तारीफ
इसके अलावा एक इंटरव्यू में पति अभिषेक बच्चन भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की खूब तारीफ कर चुके हैं। अभिषेक ने ऐश की तारीफ करते हुए कहा था कि उनसे शादी के बाद मेरी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। ऐश्वर्या से शादी से पहले उनके अंदर आत्मविश्वास नहीं था, लेकिन ऐश्वर्या ने फिर उनके अंदर कॉन्फिडेंस जगाया। शादी के बाद मुझसे जिम्मेदारी का भाव आ गया।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणि रत्नम की अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और दूसरी ओर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में फिल्म दसवीं की शूटिंग पूरी की है। उनकी पिछली फिल्म ‘द बिग बुल’ थी, जिसमें वह हर्षद मेहता बने थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी।