Jio-Airtel यूजर्स दें ध्यान, भारतीय कंपनियों ने मिलाया Ericsson से हाथ, मिलेगी ये नई सर्विस

0

Ericsson ने गुरुवार को एक जॉइंट वेंचर बनाया है। इसमें 12 टेलीकॉम ऑपरेटर्स को स्पेस दिया गया है। भारत की तरफ से कई मुख्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इसमें जगह दी गई है। इसमें जियो, भारतीय एयरटेल भी शामिल हैं। Ericsson की तरफ से ये वेंचर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (APIs) नेटवर्क एप्लीकेशन बेचने के लिए किया गया है। डिजिटल सर्विस में इसकी मदद से इनोवेशन आने वाला है। इसकी मदद से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को फ्रॉड से बचाने पर काम किया जाएगा।

APIs की मदद से यूज केसेस को अनलॉक कर दिया जाएगा और इसकी मदद से डिवाइस स्टेटस भी चेक किया जाएगा। साथ ही अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो वीडियो क्वालिटी भी एडजस्ट की जा सकती है। स्वीडिश टेलीकॉम गियर जॉइंट वेंचर में 50% शेयर होल्ड करेगा, जबकि अन्य कंपनियां बचे हुए 50% प्रतिशत शेयर रखेगा। ये ट्रांजेक्शन अगल साल की शुरुआत तक पूरी हो सकती है, इससे रेगुलेटरी अप्रूवल भी हासिल किया जा सकता है।

América Móvil, AT&T, Orange, Singtel, Telefonica, Telstra, T-Mobile और Vodafone ने भी इस वेंचर को जॉइन किया है। वहीं, तीन स्वीडिशन कंपनी भी इसका हिस्सा बन सकती है। Vonage और Google Cloud की तरफ से एक्सेस प्रोवाइड की जाएगी। नई कंपनी की तरफ से developer platforms, including hyperscalers (HCPs), Communications Platform as a Service (CPaaS) providers, System Integrators (SIs) और Independent Software Vendors (ISVs) के लिए APIs नेटवर्क प्रोवाइड करवाया जाएगा। ये GSMA और Linux Foundation के द्वारा चलाया जा रहा ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here