LED Lights Indore: इंदौर में 5000 और एलईडी लाइट लगाने की नगर निगम की तैयारी

0

नगर निगम शहर में 5000 और एलईडी लाइट लगाने की तैयारी कर रहा है। इस कार्य पर लगभग 1.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निगम के विद्युत विभाग ने नई लाइट लगाने के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अप्रैल मध्य तक अच्छा आफर देने वाली कंपनी को चुनकर लाइट लगाने का काम सौंप दिया जाएगा।फिलहाल शहर सीमा में 69 हजार एलईडी लाइट हैं। इनमें स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा निजी कंपनियों से लगवाई गई लाइट शामिल हैं। जिन नई 5000 एलईडी लाइट लगवाने के आफर बुलाए गए हैं, उन्हें सीएफएल लैंप से रिप्लेस किया जाएगा। निगम के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि पुरानी फिटिंग खराब होती हैं। नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों के जरिए भी समय-समय पर एलईडी लाइट लगाने की मांग आती रहती हैं। इसी वजह निगम धीरे-धीरे पुरानी सीएफएल, सोडियम लाइट, सेंटर लाइटिंग और मेटल लैंप बदल रहा है। शहर के बगीचों की लाइट का मेंटेनेंस भी नगर निगम के ही हाथों में है।

बिजली के नए खंभों पर भी लगाएंगेअधिकारियों का कहना है कि बिजली कंपनी अपनी योजना के अंतर्गत लगातार शहर में बिजली के नए-नए खंभे लगा रही है। जैसे ही खंभे लगते हैं, लोग उन पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करने लगते हैं। नई लाइटों में ऐसे खंभों पर भी पहली बार फिटिंग लगाई जाएगी।फिलहाल 100-150 शिकायतें

इंजीनियर के अनुसार निगम के पास औसतन रोजाना स्ट्रीट लाइट की 100 से 150 समस्याएं आती हैं। व्यक्तिगत शिकायतों के अलावा सीएम और मेयर हेल्पलाइन और जनप्रतिनिधियों के जरिए ये शिकायतें मिलती हैं। निगम यथासंभव उन्हें तय समय सीमा में सुधारता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here