LG का एक नई स्मार्ट टीवी सीरीज मार्केट में आ गई है। यह मार्केट में मौजूद सभी स्मार्ट टीवी से सबसे अलग है। क्योंकि यह एक एआई ओएलईडी टीवी है, जो 97 इंच स्क्रीन साइज में आता है। इसमें आपको एआई फीचर्स मिलेंगे। यह सभी फीचर्स ऐसे हैं कि आप सिनमाहाल जाना भूल जाएंगे। यह टीवी सिनेमाहाल जैसी करीब 97 इंच स्क्रीन साइज में आता है। साथ ही इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।
सेट कर देगा आपके घर का माहौल
टीवी आपके माहौल के हिसाब से ब्राइटनेस को कम और ज्यादा कर देगी। साथ ही आपके घर के लाइटिंग के हिसाब से टीवी में कलर्स दिखेंगे। यह सबकुछ एआई की मदद से ऑटोमेटिक तरीके से होगा। इसके अलावा टीवी के साथ स्पीकर दिया जा रहा है, जो बिना तार आपकी टीवी से कनेक्ट रहेगा। ऐसे में जैसे ही आप टीवी ओपन करें, तो स्पीकर अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा। साथ ही टीवी के रिमोट से आप स्पीकर और टीवी दोनों को कंट्रोल कर पाएंगे। स्पीकर की आवाज आपके घर में होने वाली आवाज से हिसाब से कम और ज्यादा होगा। इसके अलावा टीवी में डायरेक्टर मोड दिया गया है, जो आपके फिल्म के सीन्स को इन्हैंस कर देगा।
मिलेंगे ये फीचर्स
LG QNED MiniLED AI TV और QLED टीवी की नई सीरीज पेश की है। एलजी ने 43 से 97 इंच स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। 2024 लाइनअप में LG OLED evo AI और LG QNED AI TV शामिल है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा ओएलईडी टीवी LG OLED 97G4 भी शामिल है, जो पावर पैक्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ आता है। भारत में बड़े स्क्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ रही है, जिसमें एलजी ने दुनिया का सबसे बड़ा 97 इंच टीवी लॉन्च किया है। एलजी के लेटेस्ट ओएलईडी एआई टीवी बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए सटीक पिक्सेल-लेवल इमेज जनरेट करते हैं। LG OLED TV में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश डॉल्बी विजन गेमिंग 4k गेमिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
G4 – 2,39,990 रुपये
OLED97G4- 20,49,990 रुपये
LG OLED evo c4 – 1,19,990 रुपये
LG OLED B4 AI – 1,69,9990 रुपये
LG QNED AI TV – 1,19,990 रुपये