LG लाई गजब की टेक्नोलॉजी, कार का इंटीरियर बन जाएगा स्पीकर

0

LG ने रोल होने वाली स्क्रीन के बाद एक और जबरदस्त टेक्नोलॉजी पेश की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कार के लिए नई स्पीकर टेक्नोलॉजी पेश की है। यह टेक्नोलॉजी कार के डैशबोर्ड और हेडरेस्ट को स्पीकर में बदल देती है। LG का यह वाइब्रेटिंग डिस्प्ले पैनल महज एक पासपोर्ट जितनी जगह लेता है। ऐसे में कार ऑनर्स को अपनी गाड़ियों में स्पीकर लगाने के लिए जगह कम नहीं करनी पड़ेगी। LG की यह टेक्नोलॉजी ट्रेडिशनल कार स्पीकर को रिप्लेस कर सकती है।

3D साउंड करता है प्रोड्यूस

कर के ऑडियो सिस्टम के लिए डेवलप की गई इस टेक्नोलॉजी ने LG ने किसी कोन, मैगनेट या वॉइस कॉइल और स्पीकर ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। इस स्पीकर को कंपनी ने फिल्म टाइप एक्साइटर टेक्नोलॉजी (film-type exciter technology) का नाम दिया है। इसमें म्यूजिक प्ले होने के दौरान पूरा डिस्प्ले पैनल वाइब्रेट होने लगता है। यही नहीं, यह कार के इंटीरियर में मौजूद सभी चीजों को वाइब्रेट कराकर 3D साउंड पैदा करता है। 

दक्षिण कोरियाई कंपनी का दावा है की यह स्पीकर ट्रेडिशनल कार स्पीकर जैसा साउंड प्रोड्यूस कर सकता है। LG ने इस स्पीकर को एक ग्लोबल ऑडियो कंपनी के साथ मिलकर डेवलप बनाया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस पेश करते हुए कहा है कि इस टेक्नोलॉजी को 2023 में लॉन्च होने वाले कार के इंटीरियर में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कम जगह में होगा फिट

LG का यह स्पीकर 3D सराउंड साउंड प्रोड्यूस कर सकता है, और कार में ज्यादा जगह भी नहीं लेता है। यह स्पीकर महज 5.9×3.5×0.1 इंच साइज में आता है और इसका वजन केवल 40 ग्राम है। LG ने इसे पेश करते हुए दावा किया कि यह ट्रेडिशनल कार स्पीकर के मुकाबले केवल 10 प्रतिशत ही मोटा है और कार में बेहद कम जगह लेता है।

इस स्पीकर को जनवरी में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2023 में पेश किया जाएगा। वहीं, Sony भी इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने OLED टीवी में करता है। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी फिलहाल नई है, इसलिए इसे कमर्शियली इस्तेमाल होने में अभी समय लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here