देश के सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। एलआईसी अपने एम्लाइज की सैलरी में 15-16 फीसद की बढ़ोतरी करने जा रही है। साथ ही सप्ताह में पांच दिन काम को भी मंजूरी दी है। बता दें एलआईसी प्रबंधन ने पिछली बार 16 प्रतिशत सैलरी वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में कर्मचारियों के विभिन्न वर्ग द्वारा लिए गए होम लोन पर ब्याज दर में 100 बेसिस पाइंट की कटौती का ऐलान किया था।
शनिवार-रविवार रहेगा अवकाश
अब एलआईसी के कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन काम करेंगे। प्रत्येक शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। सप्ताह में पांच दिन कार्य का फैसला तुरंत प्रभाव लागू हो गया है। भारतीय जीवन बीमा के कर्मचारी संगठन लंबे वक्त से सप्ताह में दो दिन छुट्टी की मांग कर रहे थे। वहीं एलआईसी इस वर्ष देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में लगा है। इंश्योरेंस कर्मचारियों को एक अगस्त 2017 से महंगाई भत्ता नहीं मिला है।
आईपीओ से एक लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य
एलआईसी का आईपीओ के जरिये करीब एक लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। बीमा कंपनी 10 फीसद हिस्सेदारी बेच सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते महीने कहा था कि एलआईसी के आईपीओ से 10 फीसद हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिए आरक्षित होगा। सरकार इंश्योरेंस कंपनी की मैजोरिटी शेयर होल्डर रहेगी।