Lockdown में ढील का असर ऑटोमोबाइल सेक्‍टर पर दिखा, वाहनों की बिक्री में बड़ा उछाल

0

बेहतर मानसून और ग्राहकों द्वारा व्यक्तिगत वाहन को तरजीह दिए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति का फायदा आटो सेक्टर को मिल रहा है। कोरोना के घटे मामलों और लाकडाउन में ढील का सकारात्मक असर आटो सेक्टर की बिक्री पर दिखा है। पिछले महीने प्रमुख आटो कंपनियों की बिक्री में दहाई अंकों से अधिक का उछाल देखा गया। इसके साथ ही इकोनामी में भी स्थिरता साफ दिख रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) की घरेलू बिक्री जुलाई में 39 फीसद बढ़कर 1,41,238 यूनिट पर पहुंच गई। कंपनी की मिनी कारों आल्टो तथा वैगनआर की बिक्री 19,685 यूनिट रही, जो जुलाई, 2020 में 17,258 यूनिट रही थी। ह्युंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री जुलाई में 26 फीसद बढ़कर 48,042 यूनिट रही। कंपनी के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में स्पष्ट विकास दिख रहा है। समीक्षाधीन अवधि में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री भी पिछले वर्ष समान अवधि के 15,012 यूनिट से बढ़कर 30,185 पर पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here