कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने में जुटी पुलिस ने लापरवाह नागरिकों के साथ सख्त रवैया अपनाया। हालात यह हैं कि 20 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2021 के बीच 406 दिन में पुलिस 48 सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआइआर दर्ज की। वहीं शारीरिक दूरी व मास्क संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए दो लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों से करीब 24 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया: जानकारी के अनुसार कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने तथा नागरिकों को संक्रमण से बचाने की कोशिश में पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया तथा सड़कों पर 24 घंटे के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया। इस दौरान सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से घर के बाहर निकलने का कारण पूछा जाता है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की जाती है। मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस नागरिकों काे जागरुकता का पाठ पढ़ा रही है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी पुलिस लोगों को कोरोना से बचाव व उसके खतरे से अवगत करा रही है। इस प्रकार 20 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक तीन हजार 648 प्रकरणों में चार हजार 870 लोगों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। इसी प्रकार सात मई 20 से 30 अप्रैल 21 के बीच 358 दिन में मास्क व शारीरिक दूरी के पालन में लापरवाह दो लाख 18 हजार 754 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो करोड़ 23 लाख 73 हजार 850 रुपये जुर्माना वसूला गया।
अप्रैल माह की कार्रवाई :
-कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 1286 प्रकरण में 1336 लोगों के विरुद्ध धारा 188 व अापदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
-बिना किसी ठोस कारण के घराें से निकलने पर 3978 लोगों को अस्थाई जेलोें में रखा गया।
-मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी के प्रति लापरवाह 65 हजार 493 लोगां के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 66 लाख 40 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया।
-जिन लोगाें को पकड़ा गया उन्हें मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
-मास्क नहीं तो सामान नहीं, मास्क नहीं तो यात्रा नहीं जैसे जागरूकता संबंधी पोस्टर बनवाए गएं तीन हजार 354 सार्वजनिक स्थल पर बैनर व पोस्टर चिपकाए गए। दो जार 570 वाहनों, 4 हजार 70 दुकानों में जागरूकता संबंधी स्टीकर चस्पा किए गए। इस दौरान करीब 45 हजार लोगों को मास्क बांटे गए।
इनका कहना है: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। लोग कोरोना गाइड लाइन का अक्षरश: पालन करें इसके लिए पुलिस आवश्यक कदम उठा रही है। लोग अपना व अपने स्वजन का ख्याल रखें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से करें।