Lucknow-Agra Flight : लखनऊ से आगरा के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू, जानिए टाइमिंग

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज आगरा से लखनऊ की इंडिगो फ्लाइट के प्रथम फ्लाइट के यात्रियों के आगमन पर स्वागत किया और आगरा से लखनऊ की फ्लाइट से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर रवाना किया।

मंत्री नंदी ने कहा कि ‘उड़ान’ रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत शुरू हो रही लखनऊ से आगरा की इंडिगो फ्लाइट आज 01 अक्टूबर, 2021 से इंडिगो एटीआर विमानों के जरिए आगरा को जोड़ेगा। 

उन्होंने बताया कि यह उड़ान प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 2:40 बजे लखनऊ से रवाना होगी और एक घंटे बाद दोपहर 3:40 बजे आगरा एयरपोर्ट में लैंड होगी। 

उन्होंने बताया कि वापसी में यह उड़ान शाम 4:00 बजे आगरा से रवाना होकर शाम 5:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here